Coronavirus: संक्रमितों को लेने पहुंची एंबुलेंस हुई खराब, लोगों ने दिया धक्का | वनइंडिया हिंदी

2020-07-13 437

The Yogi government of Mathura State may be constantly trying to fight the Corona epidemic, but the poor system of the Health Department raises a question mark. Ambulances taken to Corona infected patients deteriorated. Despite a million attempts, the ambulance did not start, when health department officials appealed to the locals to push the ambulance. Finally, after hours of hard work by the local people, the ambulance was pushed and started.

मथुरा सूबे की योगी सरकार भले ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर ही सवालिया निशान खड़ा होता है। कोरोना संक्रमित मरीजों को लेने गई एंबुलेंस खराब हो गई। लाख कोशिशों के बावजूद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई, तभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से एंबुलेंस को धक्का लगाने की अपील की। आखिर में स्थानीय लोगों द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को धक्का देकर चालू कराया गया

#Coronavirus #Ambulance #Mathura

Videos similaires